ग्वालियर।वाणिज्यिक कर विभाग के एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को नगर के दो टिंबर मर्चेंट व्यापारियों के खिलाफ पूरे दल बल के साथ छापे मारे गए। मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार की दो फर्मों मंगल बंधु ओर मंगल सॉ हिल के घर गोदाम दुकान पर कार्यवाही की। टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर के पार्किंग 6 में तीन गोदामों पर भी छापे डाले । ए ई बी के संयुक्त कमिश्नर यू एस बेस के निर्देशन में उपयुक्त मिक्की अग्रवाल की टीम जिसमें ए सी अजय ओझा राजेश धाकड़ दीपा नरवरिया अनुराधा शर्मा तथा पवन शर्मा आशुतोष दुबे गजेन्द्र सिकरवार प्रदीप भदोरिया उपस्थित थे।
एंटी इबेजन ब्यूरो ने ग्वालियर में छापे मारे