एंटी ईबेजन ब्यूरो के छापे

भोपाल। वाणिज्यिक कर विभाग के एंटी एबेजन ब्यूरो ने घोड़ा निक्कास स्थित  पान मसाला और सिगरेट के डीलर्स के तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मार कर कर चोरी पकड़ी है। ब्यूरो के डिप्टी कमि्नर एस के श्रीवास्तव के निर्देशन में हुई कार्यवाही मै न्यू जैन पान मसाला , कन्हैया पान मसाला, ओर लक्ष्मी ट्रेडर्स पर छापे मेरे गए।